Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी जेट गिफ्ट में दिए जाने की रिपोर्ट पर सामने आया कतर का बयान, जानें क्या कहा

ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी जेट गिफ्ट में दिए जाने की रिपोर्ट पर सामने आया कतर का बयान, जानें क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप कतर के शासक परिवार से गिफ्ट में लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट ले सकते हैं, जिसे वो अपने ऑफिशियल विमान एयरफोर्स वन की जगह इस्तेमाल करेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 12, 2025 07:43 am IST, Updated : May 12, 2025 08:52 am IST
डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन में सवार होते समय हाथ हिलाते हुए।- India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन में सवार होते समय हाथ हिलाते हुए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते कतर दौरे पर जा रहे हैं। इस बीच, चर्चा है कि ट्रंप कतर के शासक परिवार से गिफ्ट में लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट ले सकते हैं, जिसे वो अपने ऑफिशियल विमान एयरफोर्स वन की जगह इस्तेमाल करेंगे। वहीं, कतर सरकार ने विमान के हस्तांतरण को लेकर चर्चा होने की बात कही, लेकिन बोइंग 747-8 जंबो जेट को गिफ्ट में दिए जाने की बात से इनकार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2029 में अपना पद छोड़ने से कुछ वक्त पहले तक कतर के जंबो जेट विमान का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपति विमान के रूप में करेंगे। इसके बाद स्वामित्व उस फाउंडेशन को हस्तांतरित कर दिया जाएगा, जो उनके अभी तक बनने वाले राष्ट्रपति पुस्तकालय की देखरेख कर रहा है। इस गिफ्ट की घोषणा ट्रंप द्वारा कतर की यात्रा के दौरान किए जाने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले हैं। यह उनके दूसरे कार्यकाल की पहली लंबी विदेश यात्रा होगी। 

इस चर्चा के बीच, कतर के मीडिया अताशे अली अल-अंसारी ने ऐसी खबरों को गलत बताया है। बयान में कहा गया, "एयरफोर्स वन के रूप में अस्थायी उपयोग के लिए एक विमान के संभावित हस्तांतरण पर वर्तमान में कतर के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच विचार किया जा रहा है, लेकिन यह मामला संबंधित कानूनी विभागों द्वारा समीक्षा के अधीन है और कोई निर्णय नहीं लिया गया है।"

गिफ्ट स्वीकार करना कानूनी है?

अमेरिकी संविधान का इमोल्युमेंट्स क्लॉज सरकारी पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को अमेरिकी कांग्रेस की सहमति के बिना किसी राजा, राजकुमार या विदेशी राज्य से किसी भी प्रकार का वेतन, गिफ्ट, पद या उपाधि स्वीकार करने से रोकता है। सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में सरकारी नैतिकता की विशेषज्ञ कैथलीन क्लार्क ने आरोप लगाया कि ट्रंप मानते हैं कि वह जांच से बच सकते हैं और इस घटनाक्रम को चौंकाने वाला बताया।

उन्होंने एपी को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप नीतिगत लक्ष्यों के लिए नहीं, बल्कि व्यक्तिगत धन जमा करने के लिए संघीय सरकार की शक्ति का दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने ट्रंप के "अमेरिका फर्स्ट" राजनीतिक नारे का मजाक उड़ाया। न्यूयॉर्क के डेमोक्रेट ने एक बयान में कहा, "एयरफोर्स वन जैसा 'अमेरिका फर्स्ट' कुछ नहीं कहता, जो कतर द्वारा लाया गया है। यह सिर्फ रिश्वत नहीं है, यह अतिरिक्त लेगरूम के साथ प्रीमियम विदेशी प्रभाव है।"

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान को पड़ सकता है भारी

भारत और पाकिस्तान के लिए सोमवार को है 'बड़ा दिन', 12 बजे दोनों देश के DGMO करेंगे बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement