Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan Tension LIVE: PM मोदी देश को किया संबोधित, भारत-पाक DGMO में हुई बात

India Pakistan Tension LIVE: PM मोदी देश को किया संबोधित, भारत-पाक DGMO में हुई बात

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बात की, जिसमें कई खुलासे हुए हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 12, 2025 0:41 IST, Updated : May 15, 2025 6:38 IST
DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Image Source : PTI DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सीमा पर शांति देखी गई। वहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने तीनों सैन्य प्रमुखों, सीडीएस अनिल चौहान, NSA अजित डोवल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक मीटिंग की और आज रात आठ बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। वहीं, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बात की है।

वहीं, सेना लगातार 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दे रही है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है। देश में पल-पल बदल रहे घटनाक्रमों के बारे में ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान को पड़ सकता है भारी

Auto Refresh
Refresh
  • 8:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं होता तो परमाणु युद्ध हो जाता: ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं होता तो परमाणु युद्ध हो जाता।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं होता तो परमाणु युद्ध हो जाता।

     

  • 7:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली के शाहीन बाग में तिरंगा यात्रा

    नई दिल्ली:  शाहीन बाग के लोगों ने शाहीन बाग की गलियों में तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को घर में घुस कर मारा। ये 2025 का भारत है,घर में घुस कर मारता है।

     

  • 7:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी 13 मई से 23 मई तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। यह यात्रा सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में में निकालेगी।

     

  • 7:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शहीद सब इंस्पेक्टर के मो. इम्तियाज परिजनों को 21 लाख रुपये की मदद

    बिहार सरकार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों को 21 लाख रूपये देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शाम 4 बजे छपरा में मो इम्तियाज के परिजनों से मिलकर उन्हें  राज्य सरकार की तरफ से ये राशी सौंपेंगे।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत

    भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत संपन्न हुई-सूत्र

     

  • 4:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किराना हिल्स में न्यूक्लियर प्रतिष्ठान हैं, हमें इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं थी-एयर मार्शल ए.के. भारती

    जब एयर मार्शल ए.के. भारती से पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो उन्होंने कहा, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।"

  • 3:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया-एयर मार्शल ए.के. भारती

    जब एयर मार्शल ए.के. भारती से पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो उन्होंने कहा, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।"

  • 3:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    DGMO ने बीएसएफ की तारीफ की

    DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल का आज का प्रजेंटेशन देखा। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं। जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।"

     

  • 3:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी सिस्टम चालू हैं-एयर मार्शल ए.के. भारती

    एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।"

     

  • 3:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव-DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई

    DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक। पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था... क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी... जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए।

  • 3:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिन भय होए ना प्रीत-सेना का कड़ा संदेश

    भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम हम जब चाहें जहां चाहें हमला कर सकते हैं। हमारी लड़ाई आतंक और आतंकवाद के खिलाफ थी। इसके साथ ही सेना ने कहा कि बिन भय होए ना प्रीत। एयर मार्शल एके भारती ने कहा- विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति

  • 2:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हमारे सभी मिलिट्टी बेस और हथियार सुरक्षित हैं'

    सेना ने कहा, 'हमारे सभी मिलिट्टी बेस और हथियार सुरक्षित हैं। जरूरत पड़ी तो हम अगले मिशन के लिए भी तैयार हैं।'

     

  • 2:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'दुश्मन का कोई खतरा पास नहीं आ पाया'

    वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने कहा, 'मौजूदा लड़ाई में हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य हथियारों ने सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी दुश्मन के किसी भी संदिग्ध हवाई जहाज या अन्य खतरे को पास आने का मौका नहीं दिया।'

  • 2:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी'

    DGMO राजीव घई ने कहा, 'हमें ऑपरेशन सिंदूर के एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कंटेक्स्ट में समझने की जरूरत है। अब हमारी मिलिट्री के साथ-साथ मासूम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे। पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LoC और इंटरनेशल बाउंड्री को पार किए बिना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान भी इसी तरह अपनी सीमा में रहकर वार करेगा। इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी। इसलिए आपने देखा कि जब-जब पाकिस्तान ने हमारे ऊपर हमले किए, वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हो गए।'

  • 2:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाई'

    एयर मार्शल एके भारती ने कहा, 'कल हमने विस्तार से ऑपरेशन के बारे में बताया था जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था, लेकिन अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा, और आतंकवादियों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली।'

  • 2:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'अब रण होगा' गीत से शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

    सेना की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस 'अब रण होगा' गीत से शुरू हुई।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

    तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जानकारी दी जा रही है।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थोड़ी देर में होगी DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    एयर मार्शल ए.के. भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और मेजर जनरल एस.एस. शारदा आज दोपहर 2:30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।

  • 1:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पाक आर्मी का मजाक उड़ाया

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पाकिस्तानी आर्मी का मजाक उड़ाया है। स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पाक सेना ने भारत की प्रेस कॉन्फ्रेंस की कॉपी की।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोपहर 02:30 बजे DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच अब तक बातचीत नहीं हो पाई है। आज दोपहर 02:30 बजे DGMO राजीव घई प्रेस से बातचीत करेंगे।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पाकिस्तानी आर्मी ने अपना मोटो दोहराया

    पाकिस्तानी आर्मी ने एक अपना मोटो एक बार फिर मीडिया में दोहराया है। पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी सेना को 'जिहादी सेना' और अपने जनरल को 'जिहादी जनरल' कहा है।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    DGMO लेवल मीटिंग का वक्त बदला

    भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की मीटिंग के वक्त में बदलाव हुआ है। अब यह मीटिंग शाम को होगी। पहले यह आज दोपहर 12 बजे होनी थी।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है'

    हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, 'यह पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं। अभी बहुत मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी का साफ पैगाम है कि वो गोली मारेंगे, तो हम गोला मारेंगे। पाकिस्तान ने देख लिया है कि हिंदुस्तान की ताकत क्या है।'

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बातचीत के बाद DGMO आर्मी चीफ को ब्रीफ करेंगे

    DGMO के बीच बातचीत को लेकर भारत ने पाकिस्तान को क्लियर संदेश दे दिया है। भारत ने कहा है कि अब हर आतंकी हमला भारत के खिलाफ युद्ध समझा जाएगा। सीजफायर उल्लंघन को युद्ध को बढ़ावा देना माना जाएगा, साथ ही नागरिक ठिकानों पर हमले को भी युद्ध ही माना जाएगा। आज की बातचीत के बाद DGMO आर्मी चीफ को ब्रीफ करेंगे, फिर आर्मी चीफ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी बातचीत की जानकारी देंगे।

  • 12:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम के साथ मीटिंग में विक्रम मिसरी भी मौजूद

    प्रधानमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सैन्य प्रमुख, CDS अनिल चौहान, NSA अजित डोवल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी शामिल हैं। भारत की टॉप लीडरशिप विक्रम मिसरी के साथ खड़ी नजर आ रही है जिन्हें हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं: संबित पात्रा

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा, 'आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।'

  • 11:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर अहम बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर इस समय बेहद अहम बैठक चल रही है। पीएम मोदी से मिलने तीनों सेना प्रमुख पहुंचे हुए हैं। बैठक में NSA अजित डोवल और CDS अनिल चौहान भी मौजूद हैं।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार में नेताओं ने BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के मंत्री नितिन नवीन, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोपहर 02:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

    आज दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत होगी और दोपहर 02:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सिर्फ मिलिट्री से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी'

    DGMO की बातचीत से पहले भारतीय सेना ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि ये सिर्फ मिलिट्री बातचीत है। सेना ने साफ किया है कि बातचीत में मिलिट्री के अलावा सिंधु जल समझौता, न्यूक्लियर या किसी भी अन्य मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी। सेना ने यह भी कहा है कि आतंकी हमले को युद्ध समझा जाएगा।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है'

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया और जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और आतंकवादियों को मार गिराया, उसपर पूरे देश के लोगों को उनपर गर्व है।'

  • 9:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर अमेरिकी विदेश विभाग का सामने आया बयान

    भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर अमेरिकी विदेश विभाग ने एएनआई से कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की समझदारी, विवेक और शांति का रास्ता चुनने की राजनीति की सराहना करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव रुबियो दोनों देशों से पूर्ण युद्धविराम बनाए रखने और सीधे संवाद में शामिल होने का आग्रह करते रहे हैं। भविष्य में संघर्ष को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में संयुक्त राज्य अमेरिका अपना समर्थन देना जारी रखेगा।"

     

  • 8:16 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    भारतीय सेना ने बताया- कल रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रही शांति

    भारतीय सेना ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।'

     

  • 7:51 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जम्मू के बड़गाम में भी सीजफायर के दूसरे दिन देखी गई शांति

  • 7:46 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सीजफायर के दूसरे दिन जम्मू के अखनूर सेक्टर का क्या है हाल, देखें VIDEO

  • 7:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    एलओसी और जम्मू-कश्मीर में सीजफायर के दूसरे दिन कैसा रहा, सेना ने बताया ब्यौरा

    भारतीय सेना के अनुसार जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है। हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।

  • 7:37 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की बड़ी मांग, पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देने को सरकार बुलाए विशेष सत्र

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "सम्पूर्ण विपक्ष मांग कर रहा है कि 22 अप्रैल से 10 मई 2025 तक हुई घटनाओं पर एक विशेष संसद सत्र में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए... इसलिए, हमारा मानना ​​है कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है... कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम का समर्थन करने के लिए 'तिरंगा यात्रा' निकाली है... कांग्रेस हमेशा राष्ट्र के कल्याण और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ी है।

  • 7:29 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद चिनाब नदी पर आज सिर्फ 1 गेट खुला है

  • 6:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सीजफायर के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य

    सीजफायर के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं। सड़कों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। 

  • 6:44 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सीजफायर पर हॉटलाइन पर भारत-पाक के डीजीएमओ में होगी वार्ता

    भारत-पाक के डीजीएमओ में सीजफायर पर हॉटलाइन पर होगी वार्ता। यह आमने-सामने की वार्ता नहीं है। 

  • 6:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जम्मू में रात भर कोई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग नहीं हुई

    जम्मू में रात भर कोई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग नहीं हुई

  • 6:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सीजफायर के बाद भी पंजाब और राजस्थान आज भी अलर्ट पर

    सीजफायर के बाद भी पंजाब और राजस्थान आज भी अलर्ट पर

  • 6:38 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    LoC पर लगातार दूसरे दिन सीजफायर के बाद रही शांति

    LoC पर लगातार दूसरे दिन सीजफायर के बाद रही शांति

  • 6:34 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जेडीयू सांसद संजय झा का बयान, भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप ध्वस्त कर पूरा किया उद्देश्य

  • 6:08 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, कहा-हमारे कब्जे में भारत का कोई पायलट नहीं

    पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, कहा-हमारे कब्जे में भारत का कोई पायलट नहीं

  • 5:57 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    आज सीजफायर को लेकर भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ में होगी बात

    आज सीजफायर को लेकर भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ में होगी बात। यह वार्ता दोपहर 12 बजे होगी।

  • 2:21 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    आखिर मान गया पाकिस्तान...भारत के साथ टकराव में उसके विमान को पहुंचा नुकसान

    पाकिस्तान की सेना ने इस बात की स्वीकार कर लिया है कि भारत के साथ टकराव में उसके विमान क्षति पहुंची है। हालांकि इसमें एक विमान को मामूली क्षति पहुंचने की बात कही गई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि ब्रीफिंग का उद्देश्य 'ऑपरेशन बुनयान-उम-मर्सूसो' के संचालन और निष्कर्ष के बारे में जानकारी देना था। 

  • 1:48 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पहले ही दिन सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ का भारत ने भेजा हॉटलाइन संदेश

    सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने रविवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ‘हॉटलाइन’ पर एक संदेश भेजा, जिसमें एक दिन पहले दोनों सेनाओं के बीच बनी सहमति के ‘उल्लंघन’ को उजागर किया गया और बताया गया कि अगर बाद में इस तरह की हरकत दोहराई गयी तो भारत इसका ‘कठोर और स्पष्ट’ तरीके से जवाब देगा। 

  • 1:46 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुंबई के श्री सिद्धविनायक मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई

  • 1:00 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    आज दोपहर 12 बजे भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ में होगी अहम वार्ता

    आज दोपहर 12 बजे भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ में होगी अहम वार्ता

  • 12:52 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हवाई यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन

    दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा निर्देशित हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि:

    • अपनी संबंधित एयरलाइनों के अपडेट से सूचित रहें।
    • हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।
    • सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुंचें।
    • सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
    • अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जांच करें।

    हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचें।

     

  • 12:47 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    VIDEO:भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों में ढेर किए 100 से ज्यादा आतंकी

  • 12:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान को भारत ने पहुंचाया कितना नुकसान, सुनिये भारतीय सेना की ब्रीफिंग

  • 12:44 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के एक ट्वीट से मची खलबली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement