A
Hindi News झारखण्ड बार का रास्ता बंद, कल से कोर्ट ठप! अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

बार का रास्ता बंद, कल से कोर्ट ठप! अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

सदर अस्पताल परिसर में धनबाद बार एसोसिएशन के लिए बना एकमात्र रास्ता जिला प्रशासन ने बाउंड्री वॉल डालकर बंद कर दिया। इससे अधिवक्ताओं को आने-जाने और वाहन पार्किंग में भारी परेशानी हो रही है।

dhanbad lawyers- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।

सदर अस्पताल परिसर में धनबाद बार एसोसिएशन के लिए बना एकमात्र रास्ता जिला प्रशासन ने बाउंड्री वॉल डालकर बंद कर दिया। इससे अधिवक्ताओं को आने-जाने और वाहन पार्किंग में भारी परेशानी हो रही है। विरोध में बुधवार शाम को सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार मार्च निकाला।

विरोध मार्च और नारेबाजी

सदर अस्पताल परिसर में धनबाद बार एसोसिएशन के लिए बना एकमात्र रास्ता जिला प्रशासन ने बाउंड्री वॉल डालकर बंद कर दिया। इससे अधिवक्ताओं को आने-जाने और वाहन पार्किंग में भारी परेशानी हो रही है। विरोध में बुधवार को सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार मार्च निकाला।

प्रशासन पर गंभीर आरोप

बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत के बावजूद प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिए। कोई स्थायी समाधान नहीं निकला, जिससे अधिवक्ताओं का गुस्सा भड़क गया। महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा, "अधिवक्ता कानून के रक्षक हैं और हमेशा प्रशासन के साथ खड़े रहे। लेकिन अब लग रहा है कि बिना वकीलों के न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती है।"

अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

बार सचिव जितेंद्र कुमार ने चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन पेन-डाउन स्ट्राइक शुरू हो जाएगी। इससे सभी न्यायिक कार्य ठप हो जाएंगे। अधिवक्ता समाधान की मांग पर अडिग हैं।

(रिपोर्ट- कुंदन सिंह)