A
Hindi News झारखण्ड बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की मौत, बाइक समेत जिंदा जले; शादी की खुशियां मातम में बदली

बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की मौत, बाइक समेत जिंदा जले; शादी की खुशियां मातम में बदली

45 वर्षीय पिता अपने इकलौते बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी 11,000 वोल्ट के एक हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में बाइक आई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

jharkhand palamu- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पलामू में दर्दनाक हादसा

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उस पर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसका 12 वर्षीय बेटा जेनरेटर सेट के लिए डीजल लाने गए थे।

उनकी बाइक 11,000 वोल्ट के एक हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गई जो टूटकर सड़क से होते हुए एक नहर में जा गिरा था। करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।  

भतीजी की शादी थी आज

मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके बेटे विपिन मेहता के रूप में हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को बिंदु की भतीजी की शादी थी और वह अपने इकलौते पुत्र बिपिन मेहता के साथ समारोह में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर सेट के लिए डीजल लाने गए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की ‘‘लापरवाही’’ के कारण हुई।

गांव में मातम का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही बिंदु मेहता के परिवार सहित गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना से गांव में मातम का माहौल है। बिंदु मेहता के घर शादी की खुशी मातम ने बदल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

आतंकी हमले का असर, पहलगाम SHO सहित 5 इंस्पेक्टर का तबादला