A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Coroanvirus: केंद्रीय विद्यालयों में आठवीं तक सभी छात्र अगली कक्षाओं में होंगे प्रमोट

Coroanvirus: केंद्रीय विद्यालयों में आठवीं तक सभी छात्र अगली कक्षाओं में होंगे प्रमोट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय विद्यालयों में अब पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को पास किया जाएगा।

<p>all students in kendriya vidyalayas to class 8th will be...- India TV Hindi Image Source : all students in kendriya vidyalayas to class 8th will be promoted in the next classes

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय विद्यालयों में अब पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को पास किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 के प्रावधानों के तहत पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में आगे बढ़ाए जाएगा भले ही उन्होंने परीक्षा दी हो या नहीं। कोरोना संक्रमण के चलते संकट भरे माहौल में छात्रों के लिए यह एक राहतभरी खबर है।

एक अधिकारी ने बताया , केंद्रीय विद्यालयों संगठन ने फैसला लिया है कि पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र किसी भी वजह से 2019-20 सेशन परीक्षा में शामिल हुए हो या नही हुए हो उन सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा और इसी हिसाब से उनकी फीस का सत्यापन होगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय और अन्य सभी स्कूलों में 31 मार्च तक कक्षाएं और परीक्षाएं निलंबित हैं।...

Latest Education News