A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा BSF Constable Admit Card 2019: जल्द जारी होंगे बीएसएफ कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स

BSF Constable Admit Card 2019: जल्द जारी होंगे बीएसएफ कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स

BSF Constable Admit Card 2019: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की ओर से जल्द ही कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) की भर्ती के फेज-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगें।

<p>bsf constable admit card 2019</p>- India TV Hindi bsf constable admit card 2019

BSF Constable Admit Card 2019: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की ओर से जल्द ही कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) की भर्ती के फेज-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगें। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडिमट कार्ड को बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.nic.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल बीएसएफ (BSF) कॉन्स्टेबल फेज-1 परीक्षा के लिए ये प्रवेश पत्र शारीरिक दक्षता परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट्ल वेरिफिशन और ट्रेड टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए घोषित होंगे। जल्द ही यह एडमिट कार्ड बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बीएसएफ कॉन्स्टेबल फेज-1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2019 को किया जाएगा। 

गौरतलब है कि बीएसएफ कॉन्स्टेबल के 1763 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए इन प्रवेश पत्र को जारी करेगा। इसके साथ ही बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए बीएसएफ कॉन्स्टेबल फेज-1 एग्जाम की तरीख का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। उम्मीदवार ध्यान दें कि बीएसएफ कॉन्स्टेबल फेज-1 परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट डॉक्यूमेंट्ल वेरिफिशन, ट्रेड टेस्ट शामिल होंगे. सबसे पहले उम्मीदवारों की लंबाई के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो उम्मीदवार लंबाई टेस्ट में पास होंगे, उन्हें पीईटी के माध्यम में रखा जाएगा। 

जानें बीएसएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड- 
  1. बीएसएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) फेज-1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की आधिकारिक वेबसाइट www bsf nic in पर जाएं।
  2. बीएसएफ की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके होमपेज पर BSF Constable Admit Card 2019 लिंक दिया हुआ होगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद में आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उम्मीदवार रजिट्रेशन आईडी और जन्मतिथि आदि डिटेल भर के सबमिट करें।
  4. सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बीएसएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) फेज-1 परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड पेश हो जाएगा।
  5. आखिर में उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

आपको बता दें सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाए. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को बीएसएफ कॉन्स्टेबल फेज-1 परीक्षा 2019 में बैठने नहीं दिया जाएगा।

Latest Education News