A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE ने दंगा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षा की नई तारिखों का ऐलान किया

CBSE ने दंगा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षा की नई तारिखों का ऐलान किया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दंगा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षा की नई तारिखों का ऐलान किया है। सीबीएसई ने बताया कि कक्षा 12वीं के पेपर 31 मार्च से और कक्षा 10वीं के पेपर 21 मार्च से शुरू होंगे।

CBSE announces new dates for board exams in riot-hit northeast Delhi- India TV Hindi Image Source : FILE CBSE announces new dates for board exams in riot-hit northeast Delhi

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा दस और बारह की उन परीक्षाओं के लिए नयी तारीखें जारी की जिन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा के कारण स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “क्षेत्र में कक्षा बारह की परीक्षाएं 31 मार्च को शुरू होंगी और 14 अप्रैल को खत्म होंगी। कक्षा दस की परीक्षाएं 21 मार्च को शुरू होंगी और 30 मार्च को खत्म होंगी।” सीबीएसई ने क्षेत्र में 29 फरवरी तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। हालांकि पहले से निर्धारित तारीखों पर दो मार्च से परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं क्योंकि बोर्ड के अधिकारियों का मानना था कि परीक्षा में और अधिक देर होने से छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने में दिक्कत हो सकती है। 

CBSE announces new dates for board exams in riot-hit northeast Delhi

Latest Education News