A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE Board 2020: जानें दसवीं क्लास के साइंस प्रश्न पत्र और मार्किंग स्कीम

CBSE Board 2020: जानें दसवीं क्लास के साइंस प्रश्न पत्र और मार्किंग स्कीम

बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए सीबीएसइ कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रश्न पत्र और प्रत्येक पेपर की अंकन योजनाओं (marking schemes) का परीक्षा पैटर्न (examination pattern) जारी कर दिया है

<p>cbse board 2020 science question paper and marking...- India TV Hindi cbse board 2020 science question paper and marking scheme

CBSE Board 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है, जो माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा आयोजित करता है, अगले साल मार्च में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित होंगी। बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए सीबीएसइ कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रश्न पत्र और प्रत्येक पेपर की अंकन योजनाओं (marking schemes) का परीक्षा पैटर्न (examination pattern) जारी कर दिया है। ताकी छात्र परीक्षा देने से पहले प्रश्नों की प्रकृति से परिचित हो जाए। 

सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान प्रश्न पत्र में कुल 30 प्रश्न होते हैं। प्रश्न पत्र में तीन खंड शामिल हैं। इसमें ए, बी और सी वर्ग शामिल हैं। इन तीनों वर्ग को छात्रों को करना होगा। इसके अलावा भी प्रश्नों में कुछ विकल्प भी मौजूद रहेंगे।

पहले पेपर मेंमल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), वेरी शार्ट आंसर (VSA)जैस प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में देना होगा।

सीबीएसइ 10 साइंस पेपर 2

दूसरे पार्ट में  सभी प्रश्न 3 नंबर के रहेंगे। इसमें भी आपको शार्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का उत्तर 50 से 60 शब्दों में देना होगा।

सीबीएसइ क्लास 10 साइंस पेपर, पार्ट-3

तीसरे पार्ट में आपको पांच नंबर के प्रश्न मिलेंगे। इसमें आपको 80 से 90 शब्दों में उत्तर देना होगा। यानी इस पेपर के तीसरे भाग में आपको ज्यादा नंबर का प्रश्न देखने को मिलेंगे। 

सीबीएसइ क्लास 10 साइंस मार्किंग स्कीम

वह छात्र जो सीबीएसइ क्लास 10 के साइंस मार्किंग स्कीम का तरीका ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। वह सीबीएसइ की वेबसाइट cbseacademic.ni.in पर पैटर्न देख सकते हैं।

Latest Education News