A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE CTET 2019: सीबीएसई ने सीटीईटी एडमिट कार्ड किया जारी, यहां से करें डाउनलोड

CBSE CTET 2019: सीबीएसई ने सीटीईटी एडमिट कार्ड किया जारी, यहां से करें डाउनलोड

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2019 एडमिट कार्ड का इंतजार समाप्त हो गया है।

<p>CBSE CTET 2019 Admit Card Released</p>- India TV Hindi CBSE CTET 2019 Admit Card Released

CBSE CTET 2019 Admit Card Released: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2019 एडमिट कार्ड का इंतजार समाप्त हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE की ओर से सीटीईटी एडमिट कार्ड जार कर दिया गया है। सीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE की ओर से सीटीईटी 2019 परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 29 लाख उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2019 परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अब एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड या फिर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से CBSE CTET 2019 एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Downlod CBSE CTET 2019 Admit Card: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही CBSE CTET 2019 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार सभी डीटेल्स भरें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें हैं।

सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए दो पेपर आयोजित किये जाएंगे। पहला पेपर सुबह 9:30 से आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर-2 शाम 4 बजकर 30 मिनट से आयोजित किया जाएगा। सीटेट पेपर-1 कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि पेपर-2 कक्षा 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने वालों के लिए आयोजित किया जाता है।
उम्मीदवारों ध्यान दें कि परीक्षा के दिन एडमिटा कार्ड को साथ ले जाना आवश्यक है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवार एडमिटा कार्ड के अलावा परीक्षा केंद्र पर ऑरिजनल आईडी, फोटोग्राफ भी साथ ले जाएं। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से करीब एक घंटा पहले पहुंच जाएं. सीटीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी।

 

Latest Education News