A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय ने बताया, अंडरग्रेजुएट कोर्स में पहले और दूसरे साल के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट से किया जाएगा प्रमोट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने बताया, अंडरग्रेजुएट कोर्स में पहले और दूसरे साल के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट से किया जाएगा प्रमोट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में पढ़ने वाले दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा।

DU Exams 2020, DU Exams 2020 Cancelled, DU 2nd Year Students, DU 1st Year Students- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Delhi University to promote 1st, 2nd year students based on internal assessment.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में पढ़ने वाले दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने कहा है कि परीक्षा न कराने का निर्णय देश में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ रहे हालात को ध्यान में रखकर लिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है, ‘कोविड-19 की वजह देश में जो गंभीर हालात बने हुए हैं ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित काराना संभव नहीं है।’

इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगी मार्किंग
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि छात्रों को वैकल्पिक तरीकों द्वारा अंक दिए जाएंगे, और उन्हें इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया जाएगा। डीयू (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) द्वारा आयोजित कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी इसी तरह से पास किया जाएगा। वहीं, अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को ओपन बुक एग्जाम (Open Book Exams) देने होंगे। 

इस तरह पास किए जाएंगे छात्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को को इंटरनल असेसमेंट और पिछले सेमेस्टर के नंबरों के आधार पास किया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छात्रों को 50 पर्सेंट नंबर इंटरनल इवैल्यूएशन या असाइनमेंट और 50 पर्सेंट नंबर पिछले सेमेस्टर/टर्म/ ईयर के नंबरों के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं, फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले वे विद्यार्थी जिनकी पिछली परीक्षाओं के रिकॉर्ड नहीं हैं, उन्हें 100 प्रतिशत असाइनमेंट के आधार पर पास किया जाएगा।

Latest Education News