A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा GATE 2020: गेट 2020 आवेदन का आखिरी दिन कल, gate.iitd.ac.in पर जल्द करें अप्लाई

GATE 2020: गेट 2020 आवेदन का आखिरी दिन कल, gate.iitd.ac.in पर जल्द करें अप्लाई

गेट 2020 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी कि 24 सितंबर है।

<p>GATE 2020 Registration Ends Tomorrow candidates apply at...- India TV Hindi GATE 2020 Registration Ends Tomorrow candidates apply at gate.iitd.ac.in

GATE 2020 Registration: गेट 2020 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी कि 24 सितंबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कल तक कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑऩलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स विस्तार में दी गई है। इस बार यानी कि 2020 गेट एग्जाम आईआईटी दिल्ली की तरफ से आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि उन अभ्यर्थियों के लिए गेट एग्जाम पास करना जरूरी होता है जो फाइनैंसियल अस्सिटेंट, डॉयरेक्ट डॉक्टोरल प्रोग्राम और डॉक्टोरल अर्किटेक्चर प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं।

आईआटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो गेट एग्जाम 1, 2, 8 और 9 फरवरी को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। जबकि रिजल्ट 16 मार्च को जारी जारी किया जाएगा। गेट 2019 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से 3-4 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। गेट 2020 एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

गेट 2020 के लिए कैसे करें आवेदन: How To Register For GATE 2020 Exam Online
  1. सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही New User रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई सभी डीटेल्स को ध्यान से भरें।
  4. डॉक्यूमेंट और फोटो की स्कैन्ड कॉपी को अप्लोड करें।
  5. अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान करें।
  6. इसके बाद एप्लिकेशन को सब्मिट कर उसका प्रिंटआअट निकाल लें।

Latest Education News