A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा HSSC Instructor Admit Card 2019: एचएसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा के ऐडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

HSSC Instructor Admit Card 2019: एचएसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा के ऐडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।

<p>HSSC Instructor Admit Card 2019</p>- India TV Hindi HSSC Instructor Admit Card 2019

HSSC Instructor 2019 Admit Card: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार ऐडमिट कार्ड  एचएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2019 से हो रहा है। 

यह कंप्यूटर आधारित पेपर होगा। 23 नवंबर को एचएसएससी ने एक नोटिस जारी कर इस परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया था। इस नोटिस में पेपर और तारीख के अलावा शिफ्ट की जानकारी भी दी गई है जबकि एग्जाम सेंटर की जानकारी ऐडमिट कार्ड पर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑन-गोइंग भर्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

उम्मीदवार ध्यान  दें, किसी भी परिस्थिति में एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर छपे निर्देशों के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और साथ ही परीक्षा केंद्र (मूल) में एक मान्य फोटो आईडी कार्ड ले जाना नही भूले।

ऐसे डाउनलोड करें 
  1. एचएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं
  2. अब यहां ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
  3. क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी
  4. अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें
  5. -सबमिट करते ही आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
  6. अब इसका एक प्रिंट निकाल लें

Latest Education News