A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JNU Admission 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू 2020 एडमिशन डेट जारी, ऐसे करें चेक

JNU Admission 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू 2020 एडमिशन डेट जारी, ऐसे करें चेक

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी कि जेएनयू (JNU) ने यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंसऔर बीकॉम कॉमर्स सहित पीजी और पीएचडी में एडमिशन के लिए 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

<p>JNU Admission 2020</p>- India TV Hindi JNU Admission 2020

JNU Admission 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी कि जेएनयू (JNU) ने यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स सहित पीजी और पीएचडी में एडमिशन के लिए 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेएनयू के विभिन्न कोर्सों में स्टूडेंट्स को एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स जेएनयू के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं आपको बता दें कि जेएनयू 2020 एंट्रेंस एग्जाम एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित किया जाएगा।

एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन की मानें तो जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNUET) के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड 21 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा और विभाग की तरफ से रिजल्ट 31 मई को जारी किया जाएगा। जबकि एंट्रेंस एग्जाम 11 मई से 14 मई तक आयोजित किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNUET) एंट्रेंस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और अर्हता से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNUET) के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑऩलाइन रजिस्ट्रेशन 2 मार्च से 31 मार्च तक भरें जाएंगे। पिछले वर्ष यानी कि 2019 की बात करें तो जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNUET) के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए कुल 1,16,558 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 2019 में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम 27 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किया गया था।

 

 

Latest Education News