A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा महाराष्ट्र: 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों के लिए होगा ओरल एग्जाम

महाराष्ट्र: 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों के लिए होगा ओरल एग्जाम

महाराष्ट्र सरकार ने 9वीं और 11वीं क्लास में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देने का फैसला किया है। सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इन स्टूडेंट्स का ओरल एग्जाम 7 अगस्त को कराया जाए। इस सिलसिले में एक गर्वमेंट प्रस्ताव सोमवार को जारी किया गया।

<p>maharashtra allows oral exams for class 9 Class 11 check...- India TV Hindi Image Source : PTI maharashtra allows oral exams for class 9 Class 11 check date here

महाराष्ट्र सरकार ने 9वीं और 11वीं क्लास में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देने का फैसला किया है। सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इन स्टूडेंट्स का ओरल एग्जाम 7 अगस्त को कराया जाए। इस सिलसिले में एक गर्वमेंट प्रस्ताव सोमवार को जारी किया गया।

इसमें बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण अब ऐसे स्टूडेंट्स की दोबारा परीक्षा कराना संभव नहीं है। इसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए या स्कूल में ओरल परीक्षा कराई जाएगी। जो स्टूडेंट्स ओरल एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें 10वीं और 12वीं क्लास में बैठने का मौका दिया जाएगा।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया था कि कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों को इंटरनल अंकों के आधार पर अगली कक्षाओं में पास किया जाएगा। इसी के साथ कक्षा 10वीं की भूगोल परीक्षा को भी रद्द किया गया था।

Latest Education News