A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NTA ने इग्नू पीएचडी, ओपनमैट 2020 एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो की ओपन, यहां से लें मदद

NTA ने इग्नू पीएचडी, ओपनमैट 2020 एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो की ओपन, यहां से लें मदद

जिन उम्मीदवारों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के पीएचडी या एमबीए एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवदेन किया है, तो खबर खास आपके लिए ही है

<p>nta opens Correction window for ignou PhD, OpenMat 2020...- India TV Hindi Image Source : FILE nta opens Correction window for ignou PhD, OpenMat 2020 exam, read details

NTA 2020 : जिन उम्मीदवारों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के पीएचडी या एमबीए एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवदेन किया है, तो खबर खास आपके लिए ही है दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इग्नू पीएचडी और इग्नू ओपनमैट 2020 के के बारे में नोटिस जारी कर सूचना दी है।इस नोटिस में एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए जमा किए गए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की जानकारी दी है। एनटीए ने बताया है कि शनिवार, 16 मई 2020 से उम्मीदवार इग्नू पीएचडी और इग्नू ओपनमैट के आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनटीए का नोटिस आप पढ़ सकते हैं.

ऐसे करें सुधार

आवेदन में सुधार के लिए 16 मई से ही वेबसाइट्स पर लिंक सक्रिय हो गई है। जिन्होंने पीएचडी या ओपनमैट के लिए आवेदन किया है, वे इग्नू पीएचडी एंड ओपनमैट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन में सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थी 22 मई शाम 5 बजे तक सुधार कर सकते हैं। अभ्य र्थी अपने परीक्षा केन्द्र और शहरों के विकल्प में भी बदलाव कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दोनों परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख पहले 15 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 मई कर दिया है।

यहां से लें मदद

परीक्षाओं से जुड़ी किसी तरह की जरूरी जानकारी के लिए एनटीए से सीधे संपर्क सीधे किया जा सकता है।  इसके लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही एनटीए ने इस ईमेल आईडी  ignou@nta.ac.in भी जारी की है, जिस पर मेल भेज सवाल पूछ सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर

  • 8287471852
  • 8178359845
  • 9650173668
  • 9599676953
  • 8882356803

 

Latest Education News