A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा AIAPGET 2020 के लिए शुरू हुआ Online Registration, इन स्टेप्स से करें आवेदन

AIAPGET 2020 के लिए शुरू हुआ Online Registration, इन स्टेप्स से करें आवेदन

AIAPGET यानी ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

<p>online registration started for aiapget 2020</p>- India TV Hindi Image Source : FILE online registration started for aiapget 2020

AIAPGET यानी ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वार आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2020 के लिए इच्छुक और पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ntaaiapget.nic.in पर जाकर 5 जून, 2020 को या उससे पहले शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IAPGET 2020, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, अगले शैक्षणिक सत्रों के लिए PG आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है

Latest Education News