A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Rajasthan Board Exams 2018: 8 मार्च से शुरू होगी 12वींं की बोर्ड परीक्षा, English होगा पहला पेपर

Rajasthan Board Exams 2018: 8 मार्च से शुरू होगी 12वींं की बोर्ड परीक्षा, English होगा पहला पेपर

10वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी, जबकि 12वीं क परीक्षा 1 सप्ताह पहले 8 मार्च कोह शुरू हो जाएगी।

Rajasthan Board Exams 2018- India TV Hindi Rajasthan Board Exams 2018

नई दिल्ली : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन [Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE/ BSER)] ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी, जबकि 12वीं क परीक्षा 1 सप्ताह पहले 8 मार्च कोह शुरू हो जाएगी। 10वीं का पहला पेपर साइंस होगा और 12वीं का अंग्रेजी होगा। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगा।

दिमागी तौर पर बीमार, निकट दृष्टि दोष, पोलियो और बहरेपन से जूझ रहे उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम में एक्‍स्‍ट्रा समय दिया जाएगा। परपीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्‍ट्रॉनिक सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो जाएगी। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक जारी रहेगी और 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 अप्रैल 2018 तक चलेगी। 

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड द्वारा जारी मार्किंग स्कीम और सेम्‍पल पेपर पढ़ कर अधिक जानकारी प्राप्‍त करें और अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी करें।

Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE/ BSER) से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए छात्र राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाएं।

Latest Education News