A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा SSC GD Result 2019: एसएसी ने घोषित किए जीडी कांस्टेबल रिवाइज्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक

SSC GD Result 2019: एसएसी ने घोषित किए जीडी कांस्टेबल रिवाइज्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD एग्जाम रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया।

<p>SSC GD Constable PET PST Exam Revised Marks released on...- India TV Hindi SSC GD Constable PET PST Exam Revised Marks released on ssc.nic.in

SSC GD Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD एग्जाम रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया। जो कैंडिडेट एसएसी जीडी एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपने परीक्षा परिणाम की जांच एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ये परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट की जांच 16 सितंबर 2019 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इसके अलावा कांस्टेबल का कम्प्यूटर आधारित एग्जाम के रिजल्ट की भी घोषणा भी 12 सितंबर को कर दी। जो कैंडिडेट्स कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम क्लीयर कर चुके हैं उन्हें PET/PST परीक्षा में शामिल होना होगा. हालांकि अभी पीईटी और पीएसटी एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसके लिए कैंडिटेड्स को वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।

रिवाज्ड रिजल्ट आने से क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की तादाद 5,34,052 से बढ़कर 5,35,169 हो गई है. पीईटी और पीएसटी एग्जाम में 68,781 फीमेल जबकि 466388 मेल कैंडिडेट्स पीईटी और पीएसटी एग्जाम के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। जो कैंडिडेट्स PET / PST एग्जाम पास कर चुके हैं उन्हें मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल और शारीरिक दक्षता का आकलन करने के लिए CAPF द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जाएगी।

आपको बता दें की एसएससी जीडी 2018 की परीक्षा द्वारा कुल 54953 पद भरे जाएंगे। इनमे से 47307 पद मेल कैंडिडेट्स और 7646 पद फीमेल कैंडिडेट्स के जरिए भरे जाएंगे. इसके लिए ऑफिशियल अधिसूचना 21 जुलाई 2018 को जारी की गई वहीं 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की गई।

Latest Education News