A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPSC ने जारी की इंजीनियरिंग और जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2020 की नई डेट

UPSC ने जारी की इंजीनियरिंग और जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2020 की नई डेट

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेस मेन एग्जाम और जियो साइंटिस्ट मेन परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। बदले हुए शेड्यूल के अनुसार अब ये परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित करायी जाएंगी। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगा, जबकि कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मेन एग्जाम 17 और 18 अक्टूबर 2020 को कंडक्ट कराया जाएगा।

<p> upsc releases new date of engineering and Jio...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV  upsc releases new date of engineering and Jio Scientist main examination 2020

UPSC Exams 2020: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेस मेन एग्जाम और जियो साइंटिस्ट मेन परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। बदले हुए शेड्यूल के अनुसार अब ये परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित करायी जाएंगी। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगा, जबकि कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मेन एग्जाम 17 और 18 अक्टूबर 2020 को कंडक्ट कराया जाएगाइससे पहले UPSC ने भू-वैज्ञानिक की मुख्य परीक्षा 27 जून को निर्धारित की थी।

वहीं, इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 28 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन, कोविड -19 महामारी के कारण इन परीक्षाओं को 8 अगस्त और 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद UPSC ने 2 जुलाई को जानकारी दी कि दोनों परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। रिवाइज्ड यूपीएससी कैलेंडर 2020 के अनुसार, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 की अधिसूचना 22 जुलाई को जारी की जाएगी और इसकी परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू होगी.

Latest Education News