A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट के एडमिट कार्ड हुए जारी, 24 दिसंबर को होगी परीक्षा

UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट के एडमिट कार्ड हुए जारी, 24 दिसंबर को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट पदों(UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019) के लिये होने वाली परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

<p>UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019</p>- India TV Hindi UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019

UPSSSC Admit Card 2019: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्व‍िस सेलेक्‍शन कमिशन की ओर से जूनियर असिस्‍टेंट पदों (UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019) के लिये होने वाली परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। वे उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्व‍िस सेलेक्‍शन कमिशन (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर सहायक के कुल 1186 खाली पदों पर की जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा (UPSSSC) 24 दिसंबर 2019 को यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में और राज्य के 16 जनपदों में आयोजित की जाएगी। 

UPSSSC जूनियर सहायक लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड- 
  1. उम्मीदवारों  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट: upsssc.gov.in पर जाएं।
  2.  होम पेज पर दिए गए 'UPSSSC जूनियर असिस्टेंट लिखित परीक्षा 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3.  मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें
  4.  सबमिट बटन पर क्लिक करें और  एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  5.  एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

कहां कितने पद
परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा 187, परिवहन आयुक्त मुख्यालय 4, सर्वे कमिश्नर वक्फ 44, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण 60, निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज 66, निदेशक मत्स्य निदेशालय 10, उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय 29, निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय में 1 पद है। इसी तरह कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ 40, कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख में 119 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आबकारी आयुक्त कार्यालय में 14, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण 72, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ 33, विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ 30, वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय दो, निदेशक विद्युत सुरक्षा में उप्र 26 पद हैं। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज में 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय 17, सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ 18, राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ में 134 पद हैं। महानिदेशालय पर्यटन में 17, समाज कल्याण निदेशालय 14, समाज कल्याण निदेशालय 121 आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग में 3 पद हैं।

Latest Education News