A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UBSE 2020: 2 मार्च से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परिक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स

UBSE 2020: 2 मार्च से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परिक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है।

<p>Uttarakhand board examinations March 2 exam date...- India TV Hindi Uttarakhand board examinations March 2 exam date declared

UBSE 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। हालांकि उत्तराखंड बोर्ड के शेडयूल को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नही किया गया है। टाइमटेबल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक खत्म होंगी। इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2 मार्च को हिंदी के लिए परीक्षा के साथ शुरू होगी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा भी 3 मार्च को हिंदी से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा 1324 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 25 फरवरी 2020 के बीच होंगी। बोर्ड की सचिव डॉ। नीता तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड परीक्षा की तारीखों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के दौरान, डॉ। तिवारी ने यह भी बताया कि हाईस्कूल के 1,50,289 छात्र और उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1,21,126 इंटरमीडिएट के छात्र इस साल परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड सचिव ने यह भी बताया कि थ्योरी पेपर की परीक्षाएं 1324 परीक्षा केंद्रों पर और व्यावहारिक परीक्षाएं हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों को जल्द ही परीक्षा की योजना भेज दी जाएगी।

पिछले साल, कक्षा 10 और 12 उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने से शुरू हुई थीं। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 से 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। उत्तराखंड बोर्ड 2019 परीक्षा का परिणाम 30 मई 2019 को जारी किया गया था।

Latest Education News