A
Hindi News एजुकेशन नौकरी Indian Oil Recruitment 2019: बढ़ाई गई आईओसीएल में आवेदन करने की अवधि, जाने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

Indian Oil Recruitment 2019: बढ़ाई गई आईओसीएल में आवेदन करने की अवधि, जाने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2019 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अगस्त, 2019 कर दिया गया। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

<p>Recruitment for 176 posts, last date of application is...- India TV Hindi Recruitment for 176 posts, last date of application is near

सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यह मौका इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) दे रहा है। आईओसीएल में अपरेंटिस के कुल 176 पदों पर आवेदन निकला है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त, 2019 से पहले निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ioclrecruit.com पर विजिट करना होगा। बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2019 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अगस्त, 2019 कर दिया गया। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा और योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 से साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अपरेंटिस के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इसमें 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ioclrecruit.com पर विजिट करना होगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें, ताकि कोई महत्वपूर्ण जानकारी ना छूटे।

ऐसा होगा चयन

चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन की किया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए 40 फीसदी न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे।

Latest Education News