A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इंजीनियर्स के लिए नौकरी का निकला ये बड़ा मौका, यहां करें अप्लाई

इंजीनियर्स के लिए नौकरी का निकला ये बड़ा मौका, यहां करें अप्लाई

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, OSSC ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।

<p>OSSC JE Recruitment 2019</p>- India TV Hindi OSSC JE Recruitment 2019

OSSC JE Recruitment 2019: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, OSSC ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग, ओडिशा OSSC इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर के कुल 363 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ओएसएससी जेई पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2019 है।

कर्मचारी चयन आयोग, ओडिशा ने सिविल और मैकिनिकल के जूनियर इंजीनियर के कुल 338 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ओएसएससी जेई पद पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप बी पोस्ट के तहत 16,880 रुपये का वेतन प्रति महीने दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा। उम्मीदवार ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

OSSC Junior Engineer Important Dates: महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 30 अगस्त 2019
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 सितंबर 2019

Vacancy Details: वैकेंसी विवरण

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 257 पोस्ट
  • जूनियर इंजीनियर- (मैकेनिकल)- 106 पोस्ट
Eligibility Criteria: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल)– जेई सिविल इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी ओडिशा काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त संस्थान की सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • जूनियर इंजीनियर- (मैकेनिकल)– इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ओडिशा काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना जरूरी है।

Age Limit: आयु सीमा

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग, OSSC की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और दिव्यांगजनों को छोड़कर बाकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये एग्जाम फीस के रूप में देने होंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी।

Latest Education News