A
Hindi News एजुकेशन नौकरी Railway Recruitment 2019: रेलवे में निकलने वाली है 1.40 लाख से ज्यादा नौकरियां, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

Railway Recruitment 2019: रेलवे में निकलने वाली है 1.40 लाख से ज्यादा नौकरियां, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

Railway Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।

<p>RAILWAY RECRUITMENT 2019</p>- India TV Hindi RAILWAY RECRUITMENT 2019

Railway Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)इस साल रेलवे में 38000 से अधिक ग्रुप सी कर्मचारियों और 1 लाख 3 हजार ग्रुप डी कर्मचारियों पदों पर भर्तियां कर रहा है। ये उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।आरआरबी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने संबंधित पूरी जानकारी पढ़ लें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

आपको बता दें, जनवरी 2019 में, भारतीय रेलवे ने 2021 तक 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत 4 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्णय की घोषणा की थी। जिसमें बताया गया था कि भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा था कि वर्तमान में, भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं।

पीयूष गोयल ने कहा, "पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें  1.31 लाख पद खाली रह गए थे. इसी के साथ आने वाले दो सालों में लगभग 99,000 पदों खाली हो जाएंगे. क्योंकि वर्तमान में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे।

2 सालों में रेलवे में भरें जाएंगे 2.3  लाख पद

रेल मंत्री ने जनवरी में घोषणा की थी कि 2.3 लाख पदों के लिए भर्ती अगले दो सालों में पूरी हो जाएगी। 1.31 लाख पदों की नई भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 में सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार शुरू किया गया था. जिसमें अनुसूचित जाति,  अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार आरक्षित हैं।

Latest Education News