A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UPSC ने किया NDA/NA का Notification जारी, 2 जुलाई 1999-1 जुलाई 2002 तक जन्में पुरुष करें आवेदन

UPSC ने किया NDA/NA का Notification जारी, 2 जुलाई 1999-1 जुलाई 2002 तक जन्में पुरुष करें आवेदन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेश्नल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I), 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

UPSC NDA NA Recruitment 2018- India TV Hindi UPSC NDA NA Recruitment 2018

नई दिल्ली : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेश्नल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I), 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 5 फरवरी 2018 की शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

  1. आवेदन करने से पहले आवेदक यह सुनिशिचित कर लें कि वे आवेदन के लिए दी गई सभी शर्तों को पूरा करते हों।
  2. एडमिशन के लिए हर स्तर पर आवेदकों का चुनाव प्रोविजनल होगा।
  3. कमीशन से एडमिशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी छात्र यह न सोचें कि उनका दाखिला पक्का हो गया है।
  4. इसके बाद आवेदक के ऑरिजनल कागज़ातों की पुष्टि की जाएगी।
  5. इन सब के बाद ही आवेदक इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई होगा।
  6. इंदरव्यू मे पास होने के बाद ही आवेदक का दाखिला पक्का होगा।

आयु सीमा

अविवाहित पुरुष जिनका जन्म 2जुलाई 1999 से लेकर 1 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

कैसे करें आवेदन

  1. आवेदक upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. Appendix-II में आवेदन पत्र भरने की एक संक्षिप्त प्रक्रिया दी गई है।
  3. ऊपर दी गई वेबसाइट पर विस्तार से भी जानकारी दी गई है।

अन्य जानकारियों के लिए यूपिएसई की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

Latest Education News