A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UPTET 2018: 68,500 पदों पर सहायक शिक्षकों की भर्ती, जानें सारी जरूरी बातें

UPTET 2018: 68,500 पदों पर सहायक शिक्षकों की भर्ती, जानें सारी जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 68 हजार 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा 27 मई को होनी निश्चित की गई है...

UPTET 2018 Exam on 27th May, know when and how to apply- India TV Hindi UPTET 2018 Exam on 27th May, know when and how to apply

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 68 हजार 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा 27 मई को होनी निश्चित की गई है। इसका विज्ञापन बुधवार को जारी किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन 14 मई से स्वीकार किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई तक आएगा और एक महीने में सभी डायट को प्रमाण पत्र भेज दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। इस परीक्षा के लिए 1.82 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्यर्थी 14 मई की दोपहर से 15 मई की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 16 मई तक जमा किया जा सकता है। अंतिम रूप से आवेदन पूर्ण करने के लिए 17 मई की शाम 6 बजे तक और आवेदन की गलतियां सुधारने के लिए 21 मई को शाम 6 बजे तक मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र 24 मई को वेबसाइट पर मिल जाएंगे। इसके बाद 27 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर एक बजे तक मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा होगी।

इस परीक्षा में 01-01 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 05 जून को वेबसाइट पर आंसर-की जारी की जाएगी और किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी 09 जून तक शिकायत कर सकेंगे। 15 जून तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा और 18 जून तक संशोधित आंसर-की आ जाएगी। परीक्षा के दूसरे दौर में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो TET-2017 के संशोधित परिणाम में पास हुए हैं या पहले आवेदन नहीं कर पाए थे। वहीं, जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों का आवेदन किसी वजह से निरस्त हो गया था, वे भी आवेदन कर सकेंगे।

Latest Education News