A
Hindi News एजुकेशन नौकरी West Bengal Police Recruitment 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस मेें 2550 महिला कॉन्स्टेबलों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

West Bengal Police Recruitment 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस मेें 2550 महिला कॉन्स्टेबलों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

पश्चिम बंगाल में 2550 पदों पर महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2018 है। योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के लिए पढ़ें पूरी खबर...

west bengal women police constable recruitment 2018- India TV Hindi west bengal women police

कोलकता : पश्चिम बंगाल पुलिस में महिलाओं की भर्ती जारी है। आवेदक पश्चिम बंगाल पुलिस की वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 3 जनवरी 2018 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2018 है। ऑफलाइन आवेदन करने पर एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज़ पश्चिम बंगाल रिक्रूटमेंट बोर्ड के पास 1 फरवरी 2018 तक पहुंच जाने चाहिए।

पद का नाम : महिला कॉन्स्टेबल
पद की संख्या : 2550
वेतन : 5400-25200/- रुप्ये
ग्रेड पे : 2600/- रुप्ये

योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए
राष्ट्रीयता : भारतीय
आयुसीमा : 1 फरवरी 2018 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो और अधिकतम आयु 27 वर्ष हो

सेलेक्शन प्रक्रिया तान चरणों में होगी :

  1. प्रीलिमिनेरी लिखित परीक्षा

  2. फिज़िकल स्टेंडर्ड और फिज़िकल क्षमता परीक्षा

  3. फाइनल लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटि टेस्ट
     

आवेदन शुल्क :

  • जेनरल और ओबासी के लिए 150 रुप्ये (एप्लीकेशन फी) और 20 रुप्ये (प्रोसेसिंग फी)

  • एससी और एसटी के लिए 20 रुप्ये (प्रोसेसिंग फी)

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए होगा। फीस ई-वालेट से भी भरी जा सकती है।

Latest Education News