A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज कर्नाटक में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक

कर्नाटक में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक

कर्नाटक में बुधवार को पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी गई।

<p>Ban on online classes for children of primary schools in...- India TV Hindi Image Source : FILE Ban on online classes for children of primary schools in Karnataka

बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी गई। राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है।

हमने यह फैसला निमहांस के निदेशक की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऑनलाइन क्लासें सिर्फ छह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए चलेंगी।"रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अभिभावकों ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिकायत की थी कि कुछ निजी स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं।
 

Latest Education News