A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज CBSE ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, पेड़ लगाने और पानी बचाने के लिए शुरु की मुहिम

CBSE ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, पेड़ लगाने और पानी बचाने के लिए शुरु की मुहिम

सीबीएसई ने प्रत्येक विद्यालयों से परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए स्कूलों में नई मुहिम शरु करने को कहा है।

<p>CBSE pledges to make plastic-free campus</p>- India TV Hindi CBSE pledges to make plastic-free campus

नई दिल्ली: सीबीएसई ने प्रत्येक विद्यालयों से परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए स्कूलों में नई मुहिम शरु करने को कहा है। सीबीएससी ने इस संबंध में आज ट्वीट कर कहा कि सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने का प्रति विद्यार्थी एक पेड़ लगाने का तथा प्रत्येक परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया जा रहा है।

Latest Education News