A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज Covid-19: कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को यहां मिलेगा निशुल्क ऑनलाइन स्टडी मटेरियल

Covid-19: कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को यहां मिलेगा निशुल्क ऑनलाइन स्टडी मटेरियल

कॉलिन्स लर्निंग ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की आनलाइन निशुल्क पहुंच उपलब्ध करायी है।

<p>collins learning free online text book for children from...- India TV Hindi collins learning free online text book for children from classes 1st to 8th

नई दिल्ली। कॉलिन्स लर्निंग ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की आनलाइन निशुल्क पहुंच उपलब्ध करायी है। कॉलिन्स लर्निंग ने एक बयान में कहा कि देशभर में अभिभावक इस बात को समझ रहे हैं कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी कई लोगों को उठानी पड़ेगी। ‘कॉलिन्स डिजिटल होम लर्निंग’ अध्ययन करने के एक आसान डिजिटल समाधान को प्रदर्शित करता है। अभिभावक अब इस मंच पर निशुल्क सामग्री प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सीखने की कई गतिविधियां और उपकरण शामिल हैं।

इस पहल के बारे में बात करते हुए हार्पर कॉलिंस इंडिया के सीईओ अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘‘मुख्य विषयों अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के लिए इन नई डिजिटल पाठ्यपुस्तकों से घंटों तक पढ़ाई की सकती है और एनिमेशन, वीडियो, वर्कशीट और अभ्यास सामग्री के साथ ही एक निशुल्क शब्दकोष है।’’

Latest Education News