A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज COVID-19: लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स ऐसे करें समय का सही उपयोग

COVID-19: लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स ऐसे करें समय का सही उपयोग

कोरोनावायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इससे रोकने के लिए 25 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों को 15 अप्रैल तक घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं।

<p>how to utilise time during coronavirus lockdown</p>- India TV Hindi how to utilise time during coronavirus lockdown

कोरोनावायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इससे रोकने के लिए 25 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों को 15 अप्रैल तक घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई-लिखाई की भी टेंशन नहीं है जिसके कारण वे काफी ज्यादा बोर हो रहे हैं और उनके मन में सवाल उठ रहे हैं कि वे इन 21 दिन के लॉकडाउन में अपना समय कैसे यूटिलाइज कर सकते हैं। आज हम उन सभी स्टूडेंट्स को इस खबर के जरिए कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में बताएंगे जो उन्हें बिजी रखेगा।

 होमवर्क के अलावा कई ऐसे विकल्प हैं जिसे अपनाकर छात्र इस समय को एंजॉय के साथ यूटिलाइज कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में :

  1. अपने रुचि अनुसार आप इन 21 दिनों में कुकिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, डांसिंग या कुछ भी एक्टिविटी कर सकते हैं।
  2. आपका जो भी शौक हो उसके लिए समय जरूर निकालें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें।
  3. कंप्यूटर पर माइंड गेम्स खेलें जैसे कि पजल गेम्स जो दिमाग को शॉर्प बनाता है।
  4. आप जिस भी विषय में कमजोर हैं उसकी ऑनलाइन पढ़ाई करें, ताकि उस विषय पर आपकी पकड़ मजबूत हो सके।
  5. अगर आपकी लिखावट खराब है तब इन 21 दिनों में रोज कुछ समय लिखावट सुधारने के लिए निकालें।
  6. इंग्लिश स्पीकिंग की ऑनलाइन वीडियोज देखें

 

Latest Education News