A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज एचआरडी मंत्रालय ने आईआईटी में एमटेक पाठ्यक्रम की शुल्क वृद्धि का निर्णय फिलहाल टाला

एचआरडी मंत्रालय ने आईआईटी में एमटेक पाठ्यक्रम की शुल्क वृद्धि का निर्णय फिलहाल टाला

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने आईआईटी में एमटेक पाठ्यक्रम का शुल्क बढ़ाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है।

<p>HRD Ministry currently defers decision to hike MTech...- India TV Hindi HRD Ministry currently defers decision to hike MTech course fee in IITs

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने आईआईटी में एमटेक पाठ्यक्रम का शुल्क बढ़ाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है। मंत्रालय ने सितंबर में आईआईटी परिषद के शुल्क वृद्धि के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी। इस मुद्दे पर अगली बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब हाल ही में जेएनयू के छात्रों ने शुल्क वृद्धि के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया। हालांकि, एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की कि इसे क्यों टाला गया। परिषद की अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

Latest Education News