A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज IIT के छात्रों ने बनाया डिवाइस, जो लोगों के बीच की दूरी का लगाएगा पता

IIT के छात्रों ने बनाया डिवाइस, जो लोगों के बीच की दूरी का लगाएगा पता

आईआईटी खड़गपुर में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम के पालन की निगरानी के लिए एक साइबर- फिजिकल प्रणाली विकसित की है।

<p>IIT students created equipment that tracked the distance...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE IIT students created equipment that tracked the distance between people

आईआईटी खड़गपुर में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम के पालन की निगरानी के लिए एक साइबर- फिजिकल प्रणाली विकसित की है। आईआईटी खड़कपुर के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि प्रोफेसर देवाशीश चक्रवर्ती और प्रोफेसर आदित्य बंदोपाध्याय के नेतृत्व में एक दल ने एक किफायती उपकरण बनाया है जो लोगों के बीच की दूरी का पता लगा सकता है।

इस दल के एक सदस्य ने कहा कि जब भी सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होगा यह उपकरण चेतावनी देगा। यह उक्त स्थान की तस्वीर ले सकता है और केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तय मानकों के अनुरूप दूरी की गणना कर सकता है। उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने सुदूर इलाकों में इन्हें लगाने की सुविधा पर ध्यान केन्द्रित किया है और आसानी से मिलने वाले हार्डवेयर का इस्तेमाल करके इसकी कीमत को काफी कम किया है

Latest Education News