A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज जिंदल लॉ स्कूल वैश्विक सम्मेलन, वेबिनार आयोजित करेगा

जिंदल लॉ स्कूल वैश्विक सम्मेलन, वेबिनार आयोजित करेगा

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) कोविड-19 महामारी के बीच कानून के पेशे पर वेबिनार और वैश्विक सम्मेलनों का आयोजन करेगा।

<p>jindal law school to hold global conference, webinar</p>- India TV Hindi jindal law school to hold global conference, webinar

नई दिल्ली। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) कोविड-19 महामारी के बीच कानून के पेशे पर वेबिनार और वैश्विक सम्मेलनों का आयोजन करेगा।   विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि लगातार तीन शनिवार, 25 अप्रैल, दो मई और नौ मई को वकीलों, न्यायाधीशों, कानून के शिक्षकों व छात्रों आदि के लिए तीन वैश्विक सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति सी राज कुमार ने कहा कि ये वेबिनार (वेब काफ्रेंसिंग) आयोजित किए जाएंगे जिनमें डीन, न्यायाधीश, वकील और कानूनी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनियों के सहयोगी भी शामिल होंगे। इन सम्मेलनों में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Latest Education News