A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज जेएनयू के 30 से अधिक शिक्षकों ने छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की

जेएनयू के 30 से अधिक शिक्षकों ने छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की

<p>More Than 30 Jnu Teachers Condemned Police Action On...- India TV Hindi More Than 30 Jnu Teachers Condemned Police Action On Students

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 30 से अधिक शिक्षकों ने छात्रावास की बढ़ी फीस के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन मार्च पर ‘‘बिना उकसावे के पुलिस की बर्बरता’’ की बुधवार को निंदा की। जेएनयू की फैकल्टी फेमिनिस्ट कलेक्टिव के 31 सदस्यों ने कहा कि पुलिस ने जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन 11 नवंबर से लेकर अब तक छात्रों पर तीन बार लाठीचार्ज किया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम जेएनयू प्रशासन द्वारा संशोधित छात्रावास नियमावली अवैध तरीके से लागू करने और फीस में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ जेएनयू छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन मार्च पर बिना उकसावे की पुलिस की बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

Latest Education News