A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत बढ़ी राशि में बढ़ोतरी, लड़कियों को ज्यादा फायदा

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत बढ़ी राशि में बढ़ोतरी, लड़कियों को ज्यादा फायदा

धानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्रों को मिलेगी अब ज्यादा स्कॉलरशिप। सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्कॉलशिप में की बढ़ोतरी।

<p>pradhan mantri scholarship scheme 2020</p>- India TV Hindi pradhan mantri scholarship scheme 2020

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के तहत छात्रों को मिलेगी अब ज्‍यादा स्‍कॉलरशिप। सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्‍कॉलशिप में की बढ़ोतरी। लड़कों को अब 2500 रुपए प्रति माह की स्‍कॉल‍रशिप दी जाएगी। इससे पहले उन्‍हें 2250 रुपए मिल रहे थे। इसी प्रकार लड़कियों को प्रति माह अब 3000 रुपए प्रति माह की स्‍कॉलरशिप मिलेगी। इससे पहले उन्‍हें 2500 रुपए प्रति माह मिल रहे थे। 

pradhan mantri scholarship scheme 2020

शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रधानमंत्री स्‍कॉलरशिप स्‍कीम का लाभ 9923 छात्रों ने उठाया है। यह प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम युवाओं को उनकी आगामी शिक्षा में आर्थिक रूप से मदद करती है ताकि वे अपने मनचाहे क्षेत्र जैसे बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बीसीए, बी.फार्मा, आदि में करियर बना सके।

 

Latest Education News