A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज UGC Fake Universities list: यूजीसी ने जारी की 'फर्जी, गैर-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 8-8 विश्वविद्यालय शामिल

UGC Fake Universities list: यूजीसी ने जारी की 'फर्जी, गैर-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 8-8 विश्वविद्यालय शामिल

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने मंगलवार 23 जुलाई 2019 को अलग-अलग राज्यों में स्थित 23 जाली यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी की है।

<p>ugc releases fake universities list</p>- India TV Hindi ugc releases fake universities list

UGC Releases Fake Universities List: देशभर की अधिकांश यूनिवर्सिटियों में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होते ही यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने मंगलवार 23 जुलाई 2019 को अलग-अलग राज्यों में स्थित 23 जाली यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी की है। यूजीसी की ओर से जारी की गई फर्जी यूनिवर्सिटियों की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा यूनिर्सिटियां उत्तर प्रदेश और दिल्ली की शामिल है। दोनों राज्यों की 8-8 यूनिवर्सिटियां इस लिस्ट में शामिल हैं जो यूजीसी द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं करती है। छात्र यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर  जाकर फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में स्थिति फर्जी यूनिवर्सिटियों की अगर हम बात करें तो इस लिस्ट में कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, अध्यात्मिक विश्वविद्यालय, वाराणेस्या संस्क़च विश्वविद्य़ालय का नाम शामिल हैं।

छात्र नीचे दिए हुए लिंक पर जा कर भी चेक कर सकते हैं फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट:

https://www.ugc.ac.in/pdfnews/3817694_Public-Notice-Fake-Hindi.pdf
वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से जारी इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश स्थिति नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी, कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़ उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा, महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, वाराणेस्या संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (महिला विश्वविद्यालय) इलाहाबाद, गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग इलाहाबाद, इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड का नाम शामिल है।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थिति जाली यूनिवर्सिटियों पर नजर डालें तो यूजीसी द्वारा जारी गई इस लिस्ट में ओडिशा की नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, राउरकेला, नार्थ ओरिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चल एंड टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता, इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च कोलकाता, कर्नाटक की बड़ागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र की राजा अरैबिक यूनिवर्सिटी और पुड्डुचेरी की श्री बोधि एकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है।

पिछले साल भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट की जारी की थी। इसमें बिहार की दरभंगा स्थिति मैथिली यूनिवर्सिटी, यूपी के वारणासेया संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली स्थिति कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेट नेशन यूनिवर्सिटी और वोकेशनल यूनिवर्सिटी का नाम शामिल था।

Latest Education News