A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज Budget 2019: वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशन्स के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट, खेल को भी करेंगे प्रमोट: वित्‍त मंत्री

Budget 2019: वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशन्स के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट, खेल को भी करेंगे प्रमोट: वित्‍त मंत्री

Union Budget 2019-20: भारतीय युवाओं को अच्छी शिक्षा देने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने देश में अधिक विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थान स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

<p>union budget 2019-20</p>- India TV Hindi union budget 2019-20

Union Budget 2019-20: भारतीय युवाओं को अच्छी शिक्षा देने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने देश में अधिक विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थान स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2019-20 में उन्होंने ऐलान किया है कि “2019-20 में विश्व स्तर के संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल से करीब तीन गुना ज्यादा है।"

वित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण ने बजट पेश करते समय सरकार की प्रतिबद्धताओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि 'रिसर्च के क्षेत्र को और आगे ले जाने के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना की जाएगी। सभी मंत्रालयों के तहत उपलब्ध धनराशि को एनआरएफ के साथ एकीकृत किया जाएगा।'

वित्त मंत्री सीतारमण के अनुसार, सरकार विदेशी छात्रों को देश में अच्छी शिक्षा देने पर भी जोर देगी, जिससे ज्यादा विदेशी छात्र भारत पढ़ने आएं। वित्त मंत्री ने कहा "इस संबंध में #StudyInIndia विदेशी छात्रों को भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली में लाने के लिए शुरू किया जाना है।" इसके अलावा सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों को लोकप्रिय बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। सीतारमण ने कहा, "खेल को सभी स्तरों पर लोकप्रिय बनाने के लिए, खेल खिलाड़ियों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड को खेलो इंडिया के तहत स्थापित किया जाना है।"

Latest Education News