A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CAT : इस वेबसाइट पर करें कैट का रिजल्ट चेक

CAT : इस वेबसाइट पर करें कैट का रिजल्ट चेक

जानें कब आएगा कैट का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

CAT Exam- India TV Hindi Common Entrance Test

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और देश के अन्य सेस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कॉमन एंट्रेंस ऐग्ज़ाम (CAT) का रिज़ल्ट आने वाला है। 26 नवंबर को CAT की परीक्षा का हुई थी। अधिकारिक रूप से रिज़ल्ट की डेट अभी बताई नहीं गई है, मगर खबरों के मुताबिक 9 जनवरी तक रिज़ल्ट आने की संभावना है। आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलूरु, इंदौर, कोलकाता और लखनऊ समेत तमाम बड़े बिज़नस स्कूल CAT के स्कोर पर दाखिला देते हैं।

जानिए कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक :

1. CAT की ऑफिशल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/1/index.html?756@@1@@1 पर जाएं
2. 'Download Scorecard for CAT 2017' पर क्लिक करें
3. अपने CAT 2017 के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें 
4. View/Download Application Form/Score Card पर क्लिक करें
5. अब 'Score Card' लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News