A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Gujarat GDS Result 2019: गुजरात ग्रामीण डाक सेवक के नतीजे हुए जारी, इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें रिजल्ट्स

Gujarat GDS Result 2019: गुजरात ग्रामीण डाक सेवक के नतीजे हुए जारी, इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें रिजल्ट्स

इंडिया पोस्ट, गुजरात सर्किल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पद के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

<p>Gujarat GDS Result 2019 declared</p>- India TV Hindi Gujarat GDS Result 2019 declared

GDS Result 2019 Gujarat: इंडिया पोस्ट, गुजरात सर्किल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पद के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद, अब उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है जिन्होंने इंडिया पोस्ट गुजरात ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन किया है।  ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), गुजरात सर्कल के लिए आवेदन किया है, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) का अंतिम चयन डाक्यूमेंट वेरिफिकेश राउंड के आधार पर किया जाएगा। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट्स
  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं
  2. होमपेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें
  3. इसके बाद उम्मीदवारों को गुजरात जीडीएस रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  4. एक नई विंडो में रिजल्ट पीडीएफ रूप में स्क्रीन पर दिखेगा
  5. अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल भविष्य के लिए अपने पास रखें 

इससे पहले गुजरात पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने गुजरात सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। भर्ती अभियान के तहत, अहमदाबाद, बनासकांठा, गांधीनगर, महेसाणा, पाटन, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, गोंडल, शाखा डाकपाल (BPM), सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) और डाक सेवक के रूप में GDS पदों के लिए कुल 2510 रिक्तियां उपलब्ध हैं। जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर, आनंद, बारडोल, मैं भरूच, खेड़ा, नवसारी, पंचमहल, सूरत वडोदरा और वलसाड

Latest Education News