A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स HPBOSE Results 2018: 24 अप्रैल की शाम तक आ सकता है हिमाचल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें

HPBOSE Results 2018: 24 अप्रैल की शाम तक आ सकता है हिमाचल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 12वीं के रिजल्ट को 24 अप्रैल 2018 को घोषित कर सकता है...

HP Board Class 12 Results might be out on April 24 Tuesday | PTI Representational Image- India TV Hindi HP Board Class 12 Results might be out on April 24 Tuesday | PTI Representational Image

शिमला: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 12वीं के रिजल्ट को 24 अप्रैल 2018 को घोषित कर सकता है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट मंगलवार को शाम तक आ जाएगा। इससे पहले खबरें आई थीं कि इस बार 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2018 को आएगा। 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वे www.examresults.net पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 6 मार्च 2018 से 29 मार्च 2018 के बीच आयोजित की थी।

बताया जा रहा है कि बार की परीक्षा में प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। पिछले 2 सालों की बात करें तो 2017 में 12वीं का परीक्षा परिणाम 28 अप्रैल को आया था, जबकि 2016 के रिजल्ट की घोषणा 26 अप्रैल को हो गई थी। यदि इस बार का रिजल्ट सूचना के मुताबिक 24 अप्रैल को आ जाता है तो यह पिछले दो बार के मुकाबले थोड़ा जल्दी होगा। जैसा कि हमने आपको बताया, परीक्षार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के अलावा www.examresults.net पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अपना रिजल्ट चेक करने के इच्छुक परीक्षार्थियो को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम चेक करते वक्त अपना ऐडिमट कार्ड पास रखें। इसके बाद ऊपर बताई गई वेबसाइट्स की लिंक्स में से किसी भी एक लिंक को खोलकर उसमें जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आगे के इस्तेमाल के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।

Latest Education News