A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स KEAM Rank List 2019: केरल एंट्रेंस एक्‍जाम के मैरिट लिस्‍ट घोषित, यहां देखें इंजीनियरिंग और फार्मेसी की लिस्‍ट

KEAM Rank List 2019: केरल एंट्रेंस एक्‍जाम के मैरिट लिस्‍ट घोषित, यहां देखें इंजीनियरिंग और फार्मेसी की लिस्‍ट

केरल की कमेटी ऑफ एंट्रेंस एक्जाम (सीईई) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की मैरिट लिस्ट घोषित कर दी गई है। सफल छात्रों की रैंकिंग लिस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर अपलोड कर दी गई है।

<p>KEAM</p>- India TV Hindi KEAM

KEAM Rank List 2019: केरल की कमेटी ऑफ एंट्रेंस एक्‍जाम (सीईई) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की मैरिट लिस्‍ट घोषित कर दी गई है। सफल छात्रों की रैंकिंग लिस्‍ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर अपलोड कर दी गई है। यह रैंक लिस्‍ट केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्‍चर मेडिकल (केईएएम) प्रवेश परीक्षा 2019 की इंजीनियरिंग परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। 

यह परीक्षा 23 अप्रैल को केरल के 14 जिलों के साथ ही मुंबई, नई दिल्‍ली और दुबई में अयोजित की गई थी। फार्मेसी की परीक्षा में 64795 छात्र शामिल हुए थे। वहीं इंजीनियरिंग की परीक्षा में 90,233 छात्र बैठे थे। केईएएम परीक्षा 2019 के परिणाम मई में घोषित किए गए थे। इस रैंकिंग लिस्‍ट को तैयार करने के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के साथ 12वीं में प्राप्‍त अंक जोड़े गए हैं। 

कैसे डाउनलोड करें KEAM Rank List 2019: 
  1. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर जाएं
  2. यहां होम पेज पर ‘KEAM engineering rank list’ या ‘KEAM pharmacy rank list’लिंक होगा उस पर क्लिक करें। 
  3. आपको एक नए पेज पर री डायरेक्‍ट किया जाएगा
  4. यहां एक पीडीएफ खुलेगी, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  5. आप भविष्‍य में जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

Latest Education News