A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाज़ी

MP बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाज़ी

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE)आज 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 3लाख 42 हजार छात्र फर्स्ट डिविजन से हुए पास हुए हैं और 300 में से 300 नंबर लाकर भिंड जिले के मेहगांव निवासी अभिनव शर्मा ने मेरिट में टॉप किया है।

<p>mp board 10th result 2020 topper list, check here</p>- India TV Hindi Image Source : PTI mp board 10th result 2020 topper list, check here

MPBSE 10th Result 2020 : मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE)आज 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 3लाख 42 हजार छात्र फर्स्ट डिविजन से हुए पास हुए हैं और 300 में से 300 नंबर लाकर भिंड जिले के मेहगांव निवासी अभिनव शर्मा ने मेरिट में टॉप किया है। इस बार मेरिट लिस्ट को लेकर तगड़ा कंपटीशन रहा है। हालांकि कुल छात्रों के पास होने का प्रतिशत 62.84 है। वहीं  8,91,866 छात्रों में से 3,42,390 छात्र फर्स्ट डिज़ीज़न में पास हुए. 2,15,163 सेकंड डिवीजन में पास हुए और 2,922 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए।

हालांकि लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाज़ी है, 65.87% छात्राएं हुई पास वहीं 60.09% छात्र हुए पास। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpresults.nic.in/ पर भी देख सकते हैं । इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 63.64 फीसदी तो प्राइवेट स्कूलों का 61.65 रिजल्ट रहा है।

इस बार टापर्स का नही होगा सम्मान: कोरोना गाइडलाइन के चलते पहले से नहीं बुलाया गया टापर्स कोजबकि हर साल टापर्स को किया जाता था सम्मानित। साथ ही साथ इस बार हर साल बोर्ड रिजल्ट पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं रखी गई है।

टॉप लिस्ट- अभिनव शर्मा, लक्ष्यदीप धनकर, पवन भार्गव, प्रिया रघुवंशी और चतुर कुमार त्रिपाठी समेत कुल 15 बच्चों ने टॉप किया है। सभी ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। 

 

 

 

Latest Education News