A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET Result 2019: नीट 2019 टॉपर नलिन खंडेलवाल ने बताया 'सफलता का मंत्र', जानिए- कितनी करते थे पढ़ाई

NEET Result 2019: नीट 2019 टॉपर नलिन खंडेलवाल ने बताया 'सफलता का मंत्र', जानिए- कितनी करते थे पढ़ाई

NEET Result 2019: नीट 2019 की परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा टॉप की है। नलिन को 720 में से 701 नंबर मिले हैं। ऑल इंडिया टॉपर में दूसरे नंबर पर दिल्ली के भाविक बंसल हैं। वहीं, तीसरे टॉपर अक्षत कौशिक हैं, जो यूपी के रहने वाले हैं।

NEET Result 2019 topper nalin khandelwal- India TV Hindi Image Source : ANI NEET Result 2019 topper nalin khandelwal

नई दिल्ली: NEET Result 2019: नीट 2019 की परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा टॉप की है। नलिन खंडेलवाल ने मीडिया से बात कहा कि "पहला स्थान पाकर मैं बहुत-बहुत खुश हूं। मैं दिन में आठ घंटे पढ़ाई करता था। मैं अपने अध्यापकों का धन्यवाद करना चाहत हूं। बता दें कि नलिन को 720 में से 701 नंबर मिले हैं। वहीं, ऑल इंडिया टॉपर में दूसरे नंबर पर दिल्ली के भाविक बंसल हैं। वहीं, तीसरे टॉपर अक्षत कौशिक हैं, जो यूपी के रहने वाले हैं।

वहीं, अगर लड़कियों की बात करें तो लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है। तेलंगाना की रहने वाली माधुरी रेड्डी की 7 रैंक आई है। उन्हें 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। कुल टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियों के नाम शामिल हैं। कुल टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियों के नाम शामिल हैं। लेकिन, टॉप छह लड़के हैं। नीट 2019 की परीक्षा कुल 14,10,754 उम्मीदवारों ने दी थी, जिनका रिजल्ट NEET की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया गया है।

ntaneet.nic.in पर आपको पहले लॉगइन करना पड़ेगा। लॉगइन करने के लिए वेबसाइट पर आपने कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी। जिन्हें भरने के बाद सबमिट करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट लेने का विकल्प भी आपके पास होगा, चाहें तो आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

बता दें कि नीट रिजल्‍ट आने के बाद उम्मीदवारों की अंक के आधार पर काउंसलिंग भी होती है और फिर उसी के आधार पर अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होता है। अब छात्रों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी के होमपेज पर NEET काउंसलिंग 2019 की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। पिछले साल की बात करें तो साल 2018 में NEET काउंसलिंग का पहला फेज 31 अगस्‍त से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था।

Latest Education News