A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स RRB JE CBT 2: आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा आंसर की हुई जारी, यहां करें चेक

RRB JE CBT 2: आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा आंसर की हुई जारी, यहां करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा सीबीटी 2 की आंसर की जारी कर दी है।

<p>RRB JE CBT 2 Answer Key 2019 Released</p>- India TV Hindi RRB JE CBT 2 Answer Key 2019 Released

RRB JE CBT 2 Answer Key 2019 Released: रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा सीबीटी 2 की आंसर की जारी कर दी है। आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आंसर की चेक करने के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार जारी की गई जेई सीबीटी 2 परीक्षा आंसर की पर 29 सितंबर या उससे पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा की आंसर की का इंतजार अब समाप्त हो गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, RRB ने अहमदाबाद, अजमेर, बिलासपुर, बेंगलुरू और चंडीगढ़ समेत कई रीजन के लिए आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा 2019 आंसर की को 29 सितंबर तक चेक कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को जारी की गई आंसर की पर आपत्ति है, तो वह 50 रुपये प्रति सवाल और बैंक सर्विस फीस देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर आरआरबी सीबीटी 2 आंसर की को चेक कर सकते हैं।

How to Check RRB JE CBT 2 Answer Key 2019: आरआरबी जेई सीबीटी 2 आंसर की कैसे करें चेक
  1. उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद RRB JE CBT 2 Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  3. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ को भरें।
  4. आरआरबी जेई सीबीटी परीक्षा 2 आंसर की आपकी स्क्रीन पर होगी।
  5. उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 13,487 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल अधीक्षक (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद शामिल हैं। दूसरे क्षेत्रीय आरआरबी जेई आंसर की को भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल क्षेत्रीय वेबसाइटों पर को समय समय पर चेक करते रहे।

Latest Education News