A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स RSOS Result 2018: राजस्थान 10वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट घोषित, rsos.rajasthan.gov.in पर करें चेक

RSOS Result 2018: राजस्थान 10वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट घोषित, rsos.rajasthan.gov.in पर करें चेक

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 28024 तथा आंशिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 38556 है। कुल परीक्षा परिणाम 42.09 प्रतिषत रहा। इनमें महिलाओं का 47.49 तथा पुरुषों का 37.43 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

RSOS Result 2018: राजस्थान 10वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट घोषित, rsos.rajasthan.gov.in पर करें चेक- India TV Hindi RSOS Result 2018: राजस्थान 10वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट घोषित, rsos.rajasthan.gov.in पर करें चेक

नई दिल्ली: शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की मार्च-मई 2018 की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर घोषित किया। देवनानी ने बताया कि परीक्षा में कुल 66,580 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें में 30,849 महिला तथा 35,731 पुरुष अभ्यर्थी थे।

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 28024 तथा आंशिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 38556 है। कुल परीक्षा परिणाम 42.09 प्रतिषत रहा। इनमें महिलाओं का 47.49 तथा पुरुषों का 37.43 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इस वर्ष पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 10.06 प्रतिशत अधिक रहा है।

ऐसे चेक करें Result
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं
-मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
-अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें

Latest Education News