A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SBI Clerk Prelims Results 2019: आज घोषित होंगे एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम, यहां करें चेक

SBI Clerk Prelims Results 2019: आज घोषित होंगे एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम, यहां करें चेक

SBI Clerk Prelims Results 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है।

<p>sbi clerk prelims result 2019</p>- India TV Hindi sbi clerk prelims result 2019

SBI Clerk Prelims Results 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने एसबीआई क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम दिया है वे रिजल्ट जारी होने के बाद एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों की तरफ से पहले बताया गया था कि SBI Clerk Prilims Exam 2019 का रिजल्ट बुधवार 19 जुलाई को जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे उन्हें 10 अगस्त को एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI Clerck Mains Exam 2019) देना होगा।

यह भी पढ़ें:CBSE CTET Result 2019: जल्द जारी होंगे सीबीएसई सीटेट एग्जाम के नतीजे, ऐसे करें चेक

How to Check SBI Clerk Prelims Result 2019: एसबीआई क्लर्क प्री रिजल्ट ऐसे करें चेक-
  1.  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लेरिकल एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in को ओपन करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर दायीं ओर ऊपर की तरफ Careers Click Here का बॉक्स दिया गया है, उस पर क्लिक करें।
  3.  इसके बाद SBI Clerk Prelims 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।
  4.  क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी जिसमें सभी पास हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए होंगे।
  5. अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 22 और 23 जून को आयोजित की थी। जिसके बाद से ही अभ्यर्थियों को इसके रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट आने के बाद जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें अब एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम देना होगा। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस महीने के आखिरी में मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Compartment Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित, ये रहा लिंक

Latest Education News