A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SSC CPO Result 2018-19: SSC ने घोषित किए परीक्षा के परिणाम, यहां से करें चेक

SSC CPO Result 2018-19: SSC ने घोषित किए परीक्षा के परिणाम, यहां से करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2018-19 के परीक्षा के केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) परिणाम और कट-ऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं।

<p>SSC CPO Result 2018-19 announced </p>- India TV Hindi SSC CPO Result 2018-19 announced 

SSC CPO Result 2018-19: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2018-19 के परीक्षा के केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) परिणाम और कट-ऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं। SSC ने 12 मार्च, 2019 से 16 मार्च, 2019 तक CISF पेपर- I (PET / PST) परीक्षा 2018, दिल्ली पुलिस, CAPFs और ASI में उप-निरीक्षक आयोजित की थी। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। SSC CPO कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पेपर- I परीक्षा 25 मई, 2019 को आयोजित की गई थी। जिसमें 18750 पुरुष और 2170 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 20920 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे।

इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फोर्स (CISF) में विभिन्न पदों पर भर्ती मिलेगी। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 92,300 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त होगा। बता दें कि सीआईएसएफ (CISF) द्वारा जारी पदों के लिये कुल 2,32,514 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

SSC CISF PET, PST परिणाम ऐसे करें चेक -

  1.  उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3.  अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, इसे डाउनलोड करें।  
  4.  एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

Latest Education News