A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स TN HSC 12th Result 2019: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित, dge.tn.nic.in पर देखें

TN HSC 12th Result 2019: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित, dge.tn.nic.in पर देखें

बोर्ड ने इन नतीजों को आज सुबह 9:30 मिनट पर घोषित किया। 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

TN HSC Exam Result 2019 declared | PTI Representational- India TV Hindi TN HSC Exam Result 2019 declared | PTI Representational

Tamil Nadu Board TN HSC 12th Result 2019 : तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE Board) ने 12वीं कक्षा के नतीजे (Tndge 12th result 2019) शुक्रवार को घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने इन नतीजों को आज सुबह 9:30 मिनट पर घोषित किया। 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इन नतीजों को dge.tn.gov.in और dge.tn.nic.in पर भी देखा जा सकता है। तमिलनाडु कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च तक DGE तमिलनाडु द्वारा आयोजित की गई थी।

रिपोर्टस के मुताबिक, इस साल साइंस में पासिंग पर्सेंटेज 92.75 रहा है, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में यह 90.78 फीसदी रहा। इसके अलावा  वोकेशनल एग्जाम में कुल पासिंग पर्सेंटेज 82.70 प्रतिशत जबकि आर्ट्स में 80.13 प्रतिशत है। छात्र यदि अपने नतीजों से खुश नहीं हैं तो वे रीटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उनकी कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी। इसके लिए परीक्षार्थियों से शुल्क वसूला जाएगा जो विषयों के हिसाब से 205 रुपये से लेकर 305 रुपये तक हो सकती है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड ने ‘स्वस्थ’ प्रतियोगिता का हवाला देकर टॉपर्स के नाम घोषित करने बंद कर दिए हैं। तमिलनाडु हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC)2019 परीक्षा में इस साल करीब 8.8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं, पिछले साल की बात करें तो 12वीं की परीक्षा में लगभग 9 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं। पिछले वर्ष 12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित कर दिया गया था।

यूं देखें अपने रिजल्ट:

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक TN HSC Result पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

Latest Education News