A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UP Board Result 2019: कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2019: कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट्स 20-25 अप्रैल के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi UP Board 10th and 12th Results (Representational Image)

नई दिल्ली: UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20-25 अप्रैल के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है। आप रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि परिणाम घोषित करने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा कर लिया गया है। दिल्ली में कंप्यूटर एजेंसियां परीक्षा परिणाम लगभग तैयार कर चुकी है।

नतीजे किस दिन जारी होंगे इसे लेकर बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों का ऐलान 20-25 अप्रैल के बीच किया जा सकता है।बता दें कि UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने पिछले साल यानि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया था। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस बार भी 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा।

UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थें। 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 8,354 सेंटरों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से लगभग लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।

ऐेसे देखें रिजल्ट-

1) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in पर जाएं।

2) आपको UP Board Class 10 Results/UP Board 12th Results 2019 लिखा दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें।

3) अब आपको अपना 10वीं और 12वीं कक्षा का रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा उसको डालने के बाद एंटर करें जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा।

Latest Education News